Women’s T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज भिडंत होगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचने के लिए उतरी है। हालांकि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने केा मिलेगी। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं।
पढ़ें :- Womens T20 World Cup Final: आज विमेंस क्रिकेट को मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन; जानें कब-कहां देख पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप फाइनल
एलाना किंग की जगह जेस जोनासन की वापसी हुई है। वहीं, एनाबेल सदरलैंड की जगह एलिसा हीली को मौका दिया गया है। वहीं, भारतीय टीम के लिए राहत की बात यह है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर यह मैच खेल रही हैं। भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं। बीमार चल रहीं पूजा वस्त्राकर की जगह स्नेह राणा को मौका दिया गया है। वहीं, देविका वैद्य की जगह यास्तिका भाटिया और राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह राधा यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ताहलिा मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।