गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इस दौरान कुछ तरह—तरफ के अफवाह भी फैला रहे हैं। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने कहा कि ज्यादा लोग पुराने क्लिप के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इससे लोगों को परेशानी होगी।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
उन्होंने कहा कि लोगों को इससे बचना चाहिए। वायरल वीडियो को लेकर रेलवे के जीएम ने इसकी पुष्टि करते हुए तस्वीरों को साफ किया है। उन्होंने मुंबई से आने वाले यात्रियों के बारे में कहा कि यात्रियों का चेकिंग के लिए बड़े स्टेशन पर बूथ लगा दिए गए हैं।
बूथ की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। लखनऊ में 8 बूथ बनाए गए, गोरखपुर में यहां पर दो मोबाइल वैनिटी बैन लगाए गए है। 4 बूथ यहाँ बनाए गए हैं। कोरोना को लेकर लोग जागरूक भी दिख रहे हैं। साथ ही वैक्सीनेशन का काम भी तेजी के साथ चल रहा है।
रिपोट-रवि जायसवाल, गोरखपुर