World Cup Final : शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Rajya Sabha MP Sanjay Raut) ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोला है। उन्होंने गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होने वाले विश्वकप फाइनल (World Cup Final) को लेकर संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएम मोदी (PM Modi) समेत भाजपा नेताओं पर जमकर चुटकी ली है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा जैसे कि पीएम मोदी (PM Modi) गेंदबाजी करेंगे।
पढ़ें :- सरकार राहत देने के बजाए आवश्यक चीज़ों पर भी GST लगाकर लोगों को लूटने में है लगी : जयराम रमेश
संजय राउत ने ली चुटकी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में विश्वकप फाइनल होने जा रहा है। इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच भिंड़त होगी। वहीं इसी मुकाबले को लेकर सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार (Modi Government) सत्ता में आई तब से हर चीज का राजनीतिकरण हुआ है। हर चीज के लिए राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। क्रिकेट में राजनीति नहीं लानी चाहिए, लेकिन क्या करें अहमदाबाद में कुछ ऐसा ही हो रहा है।
पीएम मोदी गेंदबाजी और अमित शाह बल्लेबाजी करेंगे, बचे सभी नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अहमदाबाद में क्रिकेट का राजनीतिकरण हो रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी (PM Modi) खुद गेंदबाजी करेंगे और अमित शाह (Amit Shah) बल्लेबाजी करेंगे, बचे सभी नेता बाउंड्री पर खड़े होंगे। चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि हमें सुनने को मिलेगा कि पीएम मोदी वहां थे इसलिए हमने विश्वकप जीता। मोदी सरकार (Modi Government) के सत्ता में आते ही इस देश में आजकल कुछ भी होता है।