Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup Team: गांगुली और एमएसके प्रसाद ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को दिया मौका

World Cup Team: गांगुली और एमएसके प्रसाद ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को दिया मौका

By Abhimanyu 
Updated Date

World Cup Team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का आयोजन इस बार भारत में किया जाना है। क्रिकेट का यह महाकुम्भ 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा, जिसमें दुनिया 10 टॉप टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए गतविजेता इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जबकि भारतीय फैंस को अभी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान का इंतजार है। वहीं, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीम चुनी है।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st T20I: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला, जानें कहां और कब देख पाएंगे लाइव मैच

सौरव गांगुली की वर्ल्ड कप टीम 

भारत के सफलतम कप्तानों में से एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है। जिसमें एशिया कप में शामिल किए गए तीन खिलाड़ियों संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा बाहर कर दिया है। उन्होंने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को उचित बल्लेबाजी विकल्प के रूप में चुना है।

गांगुली ने बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा, शुबमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव टीम में रखा है। ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल शामिल हैं जबकि तेज गेंदबाजी क्रम में जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है। जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में कुलदीप यादव को चुना है।

बैकअप के विकल्प में उन्होंने तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल को रखा है।

पढ़ें :- World Cup 2023 : 'शमी को प्लीज अरेस्ट मत करना!' दिल्ली पुलिस की गुगली पर मुंबई पुलिस ने मारा जबरदस्त शॉट

एमएसके प्रसाद की वर्ल्ड कप टीम 

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अपनी 15 सदस्यीय टीम में उन्होंने दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को चुना है। उनकी टीम में शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पायी है। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में से कोई एक अपनी जगह बना सकता है।

एमएसके प्रसाद ने बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव टीम में रखा है। ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या टीम में शामिल हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजों में आर अश्विन, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल इस टीम में हैं। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को चुना है।

Advertisement