Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विश्व विजेता कप्तान ने कहा, जो काम सचिन-सौरभ करते थे वही अब कोहली और रोहित को करनी चाहिए

विश्व विजेता कप्तान ने कहा, जो काम सचिन-सौरभ करते थे वही अब कोहली और रोहित को करनी चाहिए

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और पूर्व आलराउंडर कपिल देव (KAPIL DEV) ने टीम इंडिया के दो सुपर स्टार कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा को अहम सलाह दी है। ये सलाह इस मायने से और भी जरुरी है क्योंकि भारतीय टीम को अगले साल टी20 विश्वकप खेलना है। ये सलाह कपिल ने सचिन (SACHIN) और गांगुली जैसे क्रिकेटरों को ध्यान में रख कर दी है।

पढ़ें :- T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस संदेह के घेरे में; KKR के खिलाफ मैच के बाद सामने आयी बड़ी बात

कपिल ने कहा, “सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ऐसे आलराउंडर थे जो गेंदबाजी कर सकते थे लेकिन वो प्रमुख बल्लेबाज (BATSMAN) थे। विराट और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं करते हैं इसलिए टी20 क्रिकेट में इतनी मुशकिल हो जाती है। हर किसी को कुछ ओवर तो गेंदबाजी करने की प्रैट्किस (PRACTICE) करनी चाहिए जिससे कि उनको लय हासिल हो जाए।”

Advertisement