नई दिल्ली। WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह (WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अन्य रेसलर जंतर—मंतर पहुंच गए हैं। इस समय सभी मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि, जब तक WFI अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक हमारा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
पढ़ें :- NADA ने बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए किया सस्पेंड, सामने आई ये बड़ी वजह
साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ढाई महीने हो गए इंतजार करते करते, रिपोर्ट सब्मिट हुई या नहीं हमें पता नहीं। हमारे सामने अब तक कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है। अब रिपोर्ट सबके सामने आनी चाहिए। लोग हमें झूठा बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि हमारा प्रदर्शन झूठा था। यह हमें बर्दाश्त नहीं। इस मामले में दो दिन भी लगने नहीं चाहिए थे। एक लड़की नाबालिग है। यह एक संवेदनशील मुद्दा है। हमारी शिकायत झूठी नहीं है। सच्चाई की लड़ाई लड़ी है और हम जरूर जीतेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो दिन पहले हमने शिकायत की लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इसके साथ ही विनेश ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं, बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जनवरी में पहलवानों ने किय था प्रदर्शन
बता दें कि, इससे पहले पहलवानों ने जनवरी में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था। उस दौरान भी बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और साक्षी मलिक समेत शीर्ष भारतीय पहलवानों प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने ब्रज भूषण को प्रधान कार्यालय से हटाने और डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग की गई थी। उन्होंने निकाय और उसके प्रमुखों पर पहलवानों के यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं