Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का आज सातवां दिन है। उधर, बृज भूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पहलवानों की तरफ से लगातार बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग की जा हरी है। वहीं, पहलवानों के आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
पढ़ें :- बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं अपने पद से इस्तीफा नहीं दूंगा क्योंकि अगर मैंने ऐसा किया तो इसका मतलब यह है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है। इस्तीफा देना बड़ी बात नहीं है मगर अपराधी बनकर नहीं। शनिवार को गोंडा में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने कहा कि जांच समीति की रिपोर्ट इनके पास लगातार पहुंच रही थी।
इनको जब लगा कि जांच समीति में कोई आरोप सिद्ध नहीं हो रहा है तो इन्होंने समीति के रिपोर्ट को सार्वजनिक होने का इंतजार नहीं किया और एक नए मामले के साथ सुप्रीम कोर्ट चले गए। इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, मैं कहना चाहता हूं कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों नहीं? हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ी क्यों नहीं?
दिल्ली पुलिस पर भरोसा
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि, न्यायपालिका और दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा जताया है। बृजभूषण ने कहा एफआईआर करने की बात आई है। अभी एफआईआर की कॉपी मेरे पास नहीं है। लेकिन एफआईआर तो हो ही गई होगी। दिल्ली पुलिस पर मुझे पूरा भरोसा है। मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं पूरी तरह निर्दोष हूं।