Wrestlers protest: दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। आज उनके धरना प्रदर्शन का 15वां दिन है और वो लगातार बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही वो देशभर से अपने लिए समर्थन की मांग भी कर रहे हैं। ऐसे में कई संगठन उनको अपना समर्थन भी दे रहे हैं। पहलवानों के समर्थन में रविवार को जंतर-मंतर पर खापों और किसानों की महापंचायत आयोजित की गई है। इसको लेकर वहं पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचने लगे हैं।
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी है। वहीं, किसानों और खापों की ओर से दिल्ली कूच के ऐलान के बाद पुलिस ने जंतर-मंतर के साथ ही दिल्ली-हरियाणा के सभी बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ा दी है। खासतौर पर सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई हैं। बता दें कि, पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
समर्थकों के साथ जंतर-मंतर पहुंचे राकेश टिकैत
संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे। एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की। एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की। नेता बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।