Wrestlers Protest: पहलवानों ने मेडल को गंगा नदी में बहाने के अपने फैसले को टाल दिया है। उन्होंने अपने मेडल को किसान नेता नरेश टिकैत को सौंप दिया था। साथ ही सरकार को पांच दिनों का अल्टीमेटम दिया था। इस मामले में अब बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की प्रतिक्रया आई है। न्यूज एजेंसी ने बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो शेयर किया है।
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
इसमें वो कह रहे हैं कि, पहले दिन जब मेरे ऊपर आरोप लगाया गया तो मैंने कहा, कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ। अगर एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे। चार महीने हो गए। सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो जाकर पुलिस को दो, कोर्ट को दो और कोर्ट मुझे फांसी देगा तो मैं फांसी चढ़ जाऊंगा। इसके साथ ही बृजभूषण (Brij Bhushan Sharan Singh) ने खिलाड़ियों के मेडल बहाने की घोषणा को इमोशनल ड्रामा बताया।
हरिद्वार पहुंचे थे मेडल बहाने
बता दें कि, महिला पहलवान अपने मेडल को बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने एलान किया था कि वो अपना मेडल गंगा नदी में बहा देंगे। हालांकि, बाद में किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने के बाद वो मान गए और उन्होंने मेडल उन्हें दे दिया था।