Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है। जंतर—मंतर पर आज भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी रहा। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को हटाया जाए और कुश्ती संघ को खत्म करके नए संघ का निर्माण किया जाए। उधर, आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह आज प्रेसवार्ता करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे रद्द कर दिया। वहीं, पहलवान आज फिर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने गए हैं। आइए जानते हैं कि आज इस मामले में क्या—क्या हुआ…
पढ़ें :- Breaking- आज विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अपने पदों से दे सकते हैं इस्तीफा! कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी
विनेश फोगाट ने मीडिया से की बातचीत
विनेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, ये आत्म सम्मान की लड़ाई है और सभी पहलवान हमारे साथ हैं। हमारे पास बृजभूषण के खिलाफ सबूत हैं। हिंदुस्तान के पहलवान डरेंगे नहीं। साथ ही कहा कि, अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो हम फिर कल धरने पर बैठेंगे। हमने केंद्रीय खेल मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं।
धरने का है आज तीसरा दिन
बता दें कि, पहलवानों के धरने का आज तीसरा दिन है। वो लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाया जाए। इन सबके बीच धरना दे रही महिला पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पास रेसलर्स के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।
सरकार से हमारी लड़ाई नहीं
पहलवानों ने साफ कर दिया है कि उनकी लड़ाई सरकार से नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बजरंग पुनिया ने कहा, हमारी लड़ाई किसी सरकार से नहीं है, हमारी लड़ाई सिर्फ फेडरेशन से है। हम भी प्रदर्शन नहीं चाहते। मुझे नहीं लगता कि इतना समय लगना चाहिए। हम प्रधानमंत्री, खेलमंत्री और गृहमंत्री जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को सुना जाए। हम देश के लिए लड़ रहे हैं तो अपने हक के लिए भी लड़ सकते हैं।