Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर भड़के विपक्षी नेता, राहुल से लेकर ममता बनर्जी ने सरकार को घेरा

Wrestlers Protest: पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर भड़के विपक्षी नेता, राहुल से लेकर ममता बनर्जी ने सरकार को घेरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने रविवार को संसद भवन की ओर कूच करने की कोशिश की। इस दौरान दिल्ली पुलिस से उनकी नोकझोक भी हुई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पहलवानों ने कई वीडियो शेयर कर पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है। वहीं, इसको लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते

उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़’। इससे पहले उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं’।

पढ़ें :- ओम बिरला ने धक्का-मुक्की मामले में लिया बड़ा एक्शन; संसद के किसी भी द्वार पर नहीं होगा विरोध प्रदर्शन!

ममता ने की पहलवानों को रिहा करने की मांग
सीएम ममता ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा है कि, ‘जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगट और अन्य पहलवानों के साथ मारपीट की, उसकी कड़ी निंदा करती हूं। यह शर्मनाक है कि हमारे चैंपियंस के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है। लोकतंत्र सहिष्णुता में निहित है लेकिन निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और असंतोष को दबाने पर पनपती हैं। मैं मांग करता हूं कि उन्हें पुलिस द्वारा तुरंत रिहा किया जाए। मैं हमारे पहलवानों के साथ खड़ा हूं’।

दिल्ली पुलिस ने उखाड़े तंबू
इससे पहले नई संसद की ओर बढ़ते पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से तंबू भी उखाड़ने शुरू कर दिए हैं।

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना

 

Advertisement