Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने रविवार को संसद भवन की ओर कूच करने की कोशिश की। इस दौरान दिल्ली पुलिस से उनकी नोकझोक भी हुई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पहलवानों ने कई वीडियो शेयर कर पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है। वहीं, इसको लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी: चुरुवा मंदिर में की पूजा-अर्चना, दिशा की बैठक में लिया हिस्सा
राज्याभिषेक पूरा हुआ – 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़! pic.twitter.com/9hbEoKZeZs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2023
उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़’। इससे पहले उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं’।
पढ़ें :- अब मेरी बहन प्रियंका आपकी बहन, बेटी और मां की भूमिकाएं निभाएंगी, यह सबसे अच्छी सांसद होंगी : राहुल गांधी
Strongly condemn the way Delhi Police manhandled Sakshi Malik, Vinesh Phogat and other wrestlers. It’s shameful our champions are treated in this manner. Democracy lies in tolerance but autocratic forces thrive on intolerance and quelling of dissent. I demand they be immediately…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 28, 2023
ममता ने की पहलवानों को रिहा करने की मांग
सीएम ममता ने इस मामले में ट्वीट कर लिखा है कि, ‘जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगट और अन्य पहलवानों के साथ मारपीट की, उसकी कड़ी निंदा करती हूं। यह शर्मनाक है कि हमारे चैंपियंस के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है। लोकतंत्र सहिष्णुता में निहित है लेकिन निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और असंतोष को दबाने पर पनपती हैं। मैं मांग करता हूं कि उन्हें पुलिस द्वारा तुरंत रिहा किया जाए। मैं हमारे पहलवानों के साथ खड़ा हूं’।
दिल्ली पुलिस ने उखाड़े तंबू
इससे पहले नई संसद की ओर बढ़ते पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से तंबू भी उखाड़ने शुरू कर दिए हैं।
पढ़ें :- गारंटी की घोषणा बजट के आधार पर की जानी चाहिए...कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर रविशंकर प्रसाद का निशाना