Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। उनके धरने का आज 27वां दिन है। पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे पहलवानों से लगातार विपक्ष के नेता मिल रहे हैं और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट वहां पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री @SachinPilot जी ने आज जंतर मंतर पहुँचकर हमारे आंदोलन को अपना समर्थन दिया। उनका धन्यवाद करते हैं।
#wrestlersprotest #istandwithmychampions #wewantjustice pic.twitter.com/aMwFlRBltM — Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 19, 2023
इस बीच साक्षी मलिका ने बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो एक यू ट्यूबर से बातचीत कर रहे हैं। इसमें वो खिलाड़ियों के मेडल लौटाए जाने की बात पर कड़ी टिप्पणी की ही है। उन्होंने कहा है कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए है। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें।
पढ़ें :- BJP नेता बबीता फोगाट को बृजभूषण के पद का था लालच, इसलिए पहलवानों को उकसाया; साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा
गुड्डे गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को अपना दोस्त बनाया। जो मेडल को ये ₹15 का बता रहे है ना उसके लिए मैंने अपना सब कुछ क़ुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल मेरे देश के लिए जीता है, कोई इसकी क़ीमत नहीं लगा… pic.twitter.com/o7znY2wxXk
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 18, 2023
कोई इसकी क़ीमत नहीं लगा सकता
बृजभूषण शरण सिंह के इस वीडियो को शेयर करते हुए साक्षी मलिक ने लिखा है कि, गुड्डे गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को अपना दोस्त बनाया। जो मेडल को ये ₹15 का बता रहे है ना उसके लिए मैंने अपना सब कुछ क़ुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल मेरे देश के लिए जीता है, कोई इसकी क़ीमत नहीं लगा सकता।