Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Wrestlers Protest : पूर्व IPS के पहलवानों को लेकर बिगड़े बोल, कहा- जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, तो बजरंग पुनिया बोले-बता कहां आना है गोली खाने…

Wrestlers Protest : पूर्व IPS के पहलवानों को लेकर बिगड़े बोल, कहा- जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, तो बजरंग पुनिया बोले-बता कहां आना है गोली खाने…

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनरत पहलानों को लेकर एक EX-IPS का ट्वविटर हैंडल से एक विवादास्पद ट्वीट वायरल है, जिसमें पहलवानों को गोली मारने की बात कही गई है। उस ट्वीट की रीट्वीट करते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने इसका जवाब दिया है।

पढ़ें :- NADA ने बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए किया सस्पेंड, सामने आई ये बड़ी वजह

बता दें कि इससे पहले रविवार को संसद भवन की ओर जाने से रोके जाने पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा था कि हमें गोली मार दो, जिसके जवाब में EX-IPS के ट्वविटर हैंडल से पहलवानों को गोली मारने की बात कहते हुए उनसे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर फिर मिलने की बात कही गई है। रव‍िवार को नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर पहलवानों ने प्रदर्शन करने के ल‍िए नए संसद भवन की तरफ कूच किया था, लेक‍िन प्रदर्शनकारी पहलवानों को पुल‍िस ने बैर‍िकेड‍िंग कर रोक ल‍िया था। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी पहलवान आगे बढ़ने के लिए अड़े हुए थे, जिसको लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस के जवानों और पहलवानों को बीच धक्‍का-मुक्‍की भी हुई थी।

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, राहुल-प्रियंका समेत बजरंग-विनेश का नाम हैं शामिल

इस दौरान पहलवान बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए थे। वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा था कि हमें गोली मार दो। इसका जवाब देते हुए एक रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर डॉ एनसी अस्थाना ने ट्वीट करते हुए कहा कि जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे. मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर यह जानने के लिए पढ़ा—लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमाॅर्टम टेबल पर!।’

उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने आईपीएस ऑफिसर के रीट्वीट कर कहा कि एक आईपीएस ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने। कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे तेरी गोली। यो ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो यो भी सही।

बता दें कि नए संसद भवन की तरफ मार्च के दौरान हिरासत में लिए पहलवान विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को छोड़ दिया गया है। साथ ही साक्षी मलिक ने ऐलान किया है कि पुलिस की गिरफ्त से निकलकर हम फिर जंतर-मंतर पर बैठेंगे, फिर से न्याय की मांग तेज होगी।

Advertisement