Wrestlers Protest: जब वो मेडल लेकर आए तो देशभर के लोगों का सीना चौड़ा हो गया। एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। उनका धूमधाम से स्वागत भी किया गया। उस समय उनकी आंखों में खुशी के आंसू जरूर दिखे थे लेकिन आज जो आंसू दिख रहे हैं वो कोई खुशी के नहीं बल्कि न्याय पाने के लिए हैं। दूसरी बार उन्होंने उम्मीदों के साथ जंतर मंतर पर धरना शुरू किया ताकि ‘उनके भी मन की बात’ कोई सुने और उनकी मांगों पर कार्रवाई हो।
पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग
हम बात कर रहे हैं उन पहलवानों की जो बीते छह दिनों से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई तो दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार हो गई। एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि आज शाम तक दिल्ली पुलिस पहलवानों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस से बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत करने वाली नाबालिग लड़की को सुरक्षा देने की बात भी कही है।
इसके अलावा बाकी पहलवानों को सुरक्षा देने और नाबालिग को सुरक्षा देने के लिए उठाए गए कदमों का हलफनामा दायर करने के लिए भी कहा है। बता दें कि, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच गए थे। उसके बाद से वह धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने जनवरी में भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
पहलनों ने दिए लंबी लड़ाई के संकेत
पहलवानों ने आज शाम को मीडिया से बातचीत करते हुए एक बात साफ कर दी कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर के बाद भी उनका धरन जारी रहेगा। पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
पढ़ें :- पिता से नफरत और बहन से जलन, बेटे ने ही पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट; दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा