Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: क्या मोदी सरकार सुनेगी पहलवानों के ‘मन की बात’, मिलेगा न्याय?

Wrestlers Protest: क्या मोदी सरकार सुनेगी पहलवानों के ‘मन की बात’, मिलेगा न्याय?

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: जब वो मेडल लेकर आए तो देशभर के लोगों का सीना चौड़ा हो गया। एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। उनका धूमधाम से स्वागत भी किया गया। उस समय उनकी आंखों में खुशी के आंसू जरूर दिखे थे लेकिन आज जो आंसू दिख रहे हैं वो कोई खुशी के नहीं बल्कि न्याय पाने के लिए हैं। दूसरी बार उन्होंने उम्मीदों के साथ जंतर मंतर पर धरना शुरू किया ताकि ‘उनके भी मन की बात’ कोई सुने और उनकी मांगों पर कार्रवाई हो।

पढ़ें :- Mobile Network Jammer : दिल्ली के बाजार में खुलेआम बिक रहा था मोबाइल नेटवर्क जैमर; पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

हम बात कर रहे हैं उन पहलवानों की जो बीते छह दिनों से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई तो दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार हो गई। एसजी तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि आज शाम तक दिल्ली पुलिस पहलवानों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लेगी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस से बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत करने वाली नाबालिग लड़की को सुरक्षा देने की बात भी कही है।

इसके अलावा बाकी पहलवानों को सुरक्षा देने और नाबालिग को सुरक्षा देने के लिए उठाए गए कदमों का हलफनामा दायर करने के लिए भी कहा है। बता दें कि, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंच गए थे। उसके बाद से वह धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने जनवरी में भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

पहलनों ने दिए लंबी लड़ाई के संकेत
पहलवानों ने आज शाम को मीडिया से बातचीत करते हुए एक बात साफ कर दी कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर के बाद भी उनका धरन जारी रहेगा। पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।

 

पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं

 

Advertisement