Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान अपना मेडल लेकर आज हरिद्वार पहुंचे और मेडल को गंगा नदी में बहाने का एलान किया। पहलवानों के इस एलान के बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। इस दौरान किसान नेता नरेश टिकैत वहां पर पहुंचे हैं और पहलवानों से बातचीत कर उन्हें समझाया। इसके साथ ही उन्होंने पहलवानों को मेडल बहाने से रोक लिया। टिकैत ने रेसलर्स को समझाते हुए सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान खिलाड़ियों उन्हें अपने मेडल सौंप दिए हैं। अब आज पदकबीर खिलाड़ी अपने पदक गंगा में नहीं बहाएंगे। इस एलान के बाद सभी पहलवान हरि की पैड़ी से लौट गए
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
राकेश टिकैत ने की अपील
किसान नेता ने पहलवानों के इस फैसले पर अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें’।
यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ।
आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।@BajrangPunia@SakshiMalik— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) May 30, 2023
पढ़ें :- BJP नेता बबीता फोगाट को बृजभूषण के पद का था लालच, इसलिए पहलवानों को उकसाया; साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा
पूरे देश की आंखों में आंसू : केजरीवाल
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आंखों में आंसू हैं। अब तो प्रधान मंत्री जी को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिये’।