नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन को 23 मई को एक महीना पूरा होने जा रहा है। इसी बीच पहलवानों ने इंडिया गेट (India Gate) पर कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है। इसके अलावा पहलवानों के आंदोलन को लेकर महम के चौबीसी चबूतरे पर आज हो रही खाप पंचायत (Khap Panchayats) में पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) पहुंच गई है। इस दौरान साक्षी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, इस विरोध को आज 29 दिन हो गए, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पढ़ें :- पराली का धुआं दिल्ली पहुंच जाता लेकिन मंडियों में अनाज के साथ धूल फांकते किसानों की मेहनत का हक नहीं दिखता: विनेश फोगाटा
खाप पंचायत की बैठक में पहुंची साक्षी मलिक
वहीं प्रदर्शन की आगे की रूपरेखा को तैयार करने के लिए आज तीन राज्यों की खाप पंचायतें (Khap Panchayats) महम की चौबीसी चबूतरे पहुंची है। इस दौरान महापंचायात में साक्षी मलिक के साथ उनके पति और पहलवान सत्यव्रत कादियान भी पहुंचे। इस दौरान साक्षी ने खाप के सामने आपनी बात रखते हुए कहा कि, उन्हें अपने विरोध प्रदर्शन में खाप की जरूरत हैं। हम लोगों को आंदोलन करते हुए एक महीना होने वाले है, लेकिन अभी तक हम लोगों को न्याय नहीं मिला है।
आने वाली 23 मई को हमे न्याय के लिए सड़कों पर बैठे 1 महीना पूरा हो जाएगा। इस मौक़े पर हम इंडिया गेट पर कैंडल मार्च का आयोजन कर रहे हैं। आप सब से अपील है हमारी इस मुहिम से जुड़े।
लोकेशन – इंडिया गेट
तारीख़ – 23 मई 2023
समय – शाम 5 बजे#istandwithmychampions #Wrestlersprotest pic.twitter.com/VhYYMux7DRपढ़ें :- वाराणसी की बेटी रोशनी जायसवाल के साथ जो आज हो रहा है, वैसा ही हमारे साथ हुआ, विनेश फोगाट का बीजेपी पर बड़ा अटैक
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 21, 2023
जानें साक्षी मलिक ने क्या कहा ?
साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा कि, हम लोगों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को फेडरेशन से निकाला जाए। वह खिलाड़ियों के मेडल को 15 रुपए का बता रहा है। उसके ऐसे बयान उसकी मानसिकता पर सवाल खड़े करता है। साक्षी ने सभी खाप पंचायतों (Khap Panchayats) से कहा कि आप सभी लोग 23 मई को इंडिया गेट में होने जा रहे कैंडल मार्च में आए और हमारा साथ दें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ये लड़ाई शांति से लड़नी है।
विनेश फोगाट ने दी चेतावनी
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
बता दें, इससे पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शनिवार को चेतावनी भी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हमारे बुजुर्ग कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। जो देश के हित में नहीं होगा, ये फैसला देश को भी नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछली बार किसान आंदोलन 13 महीने तक चला था तो देश को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। अगर ऐसा ही कोई और आंदोलन होता है तो निश्चित तौर से देश को नुकसान होगा।