Asian Wrestling Championship in Under-15 : जॉर्डन के अमान सिटी में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप अंडर-15 में गोल्ड मेडल जीतकर अश्वनी विश्नोई (Ashwani Vishnoi), राजस्थान की पहली अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनी है। महिला फ्री स्टाइल कुश्ती में 62 किलोग्राम तक वजन वर्ग की प्रतियोगिता के फाइनल में अश्वनी विश्नोई ने किर्गिस्तान की ऐना असमावलोका को 4:0 के स्कोर से हराकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता।
पढ़ें :- World Chess Championship 2024 : भारत के डी गुकेश सबसे कम उम्र के बने विश्व चैंपियन , 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराकर जीता खिताब
जवाहर नगर में रहने वाले मुकेश विश्नोई की बेटी अश्वनी विश्नोई ने जॉर्डन के अमान में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। 13 जुलाई को शुरू हुए 15 वर्ष से कम आयु की महिला पहलवानो के टूर्नामेंट अश्वनी ने महिला फ्री स्टाइल कुश्ती (women’s freestyle wrestling) में चीनी ताइपिए की ये चेन को (4:0) अंको से हराया। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की ऐना असमावलोका पहलवान को 8-0 और सेमीफाइनल में जापान की नातसुखी कुमाझावा को 4-0 के स्कोर से हराया।
वहीं, फाइनल में पुनः किर्गिस्तान की ऐना असमावलोका से अश्वनी का सामना हुआ। फाइनल में अश्वनी ने ऐना असमावलोका को 4:0 के स्कोर से हरा कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। इस जीत पर अश्विनी ने कहा कि वह इसका श्रेय अपने पिता, अखाड़ा संचालक तेजेंद्र गुर्जर और अपने कोच राजेंद्र को देती हैं, जिन्होंने उन्हें अच्छी तरह से टेक्निक सिखाई। उनका अगला टारगेट ओलिंपिक गेम्स में भारत के लिए सोना जितना है।