Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC 2023-25 Points Table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार से भारत को लगा बड़ा झटका, पॉइंट टेबल में कई देशों से पिछड़ा

WTC 2023-25 Points Table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक हार से भारत को लगा बड़ा झटका, पॉइंट टेबल में कई देशों से पिछड़ा

By Abhimanyu 
Updated Date

WTC 2023-25 Points Table: साउथ अफ्रीका और भारत (South Africa vs India) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच तीन ही दिन में समाप्त हो गया। इस मैच में तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 131 रनों पर ढेर हो गयी। जिसकी वजह से टीम को एक पारी और 32 रन से हार का मुंह देखना पड़ा है। पहले मैच में मिली शर्मनाक का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट टेबल (WTC 2023-25 Point Table) पर भी देखने को मिला है। जिसमें भारतीय टीम पहले पायदान से खिसककर पांचवे पायदान पर पहुंच गयी है और उसे अंकों का भी नुकसान हुआ है। आइए पॉइंट टेबल की ताजा स्थिति पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम (India) 66.67 प्रतिशत के साथ पॉइंट टेबल में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर थी, लेकिन पहले टेस्ट में हार से भारत (India) को भारी नुकसान हुआ है। अब भारतीय टीम 44.44 पीसीटी और 16 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर पहुंच गयी है। वहीं, साउथ अफ्रीका को जीत का काफी फायदा हुआ है। टीम 100 पीसीटी और 12 अंक के साथ पहले पायदान पर पहुंच गयी है। साउथ अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है उसके 61.11 पीसीटी और 22 अंक हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड 50 पीसीटी और 12 अंक के साथ तीसरे और बांग्लादेश 50 पीसीटी और 12 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं।

Advertisement