WTC 2023: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (World test championship) मुकाबला सात जून से शुरू होने जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने बताया कि है कि इंग्लैंड में बल्लेबाजों के सामने किस तरह की मुश्किल होती है।
पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि, इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाज के रूप में सहज महसूस नहीं करता है, लेकिन किसी तरह यह अनुमान विकसित करता है कि विपक्षी गेंदबाजी पर कब आक्रमण करना है। उनका मानना है कि इंग्लैंड की पिचों पर कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
बल्लेबाजों के लिए चुनौतिपूर्ण स्थिति
बता दें कि, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World test championship) का फाइनल बुधवार से शुरू होगा। भारतीय टीम इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि, आमतौर पर इंग्लैंड की परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिए चुनौतिपूर्ण होती हैं। हालांकि, आप ध्यान लगाएंगे तो आपको सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि, साल 2021 में मैंने एक बात महसूस की थी कि आप ओवल में कभी सेट नहीं हैं और वहां मौसम निरंतर बदलता रहता है। आपको लंबे समय के लिए ध्यान लगाना होगा तब आप समझ जाएंगे की किस गेंदबाज पर कब आक्रामण करना है।