नई दिल्ली। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान गुरुवार को ही कर दिया गया था। अब भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा ने अपनी राय दी है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
उन्होंने कहा कि, इस टीम को और बेहतर बनाया जा सकता है और इसमें एक बदलाव करते हुए पेस बॉलिंग ऑलराउंडर को टीम में जगह दी जाए।
कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो 6-7 ओवर गेंदबाजी कर सके जब रेगुलर पेसर्स थक जाएं और गेंद को स्विंग कराने की भी कोशिश कर सके। उन्होंने कहा कि, न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मौजूद है ये कीवी टीम के लिए बड़ा एडवांटेज है।