WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों चर्चाओं में हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तूफान मचाने के बाद आईपीएल में भी उन्होंने धमाकेदार पारी खेली। शुभमन गिल के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर दिग्गज क्रिकेटर उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। अब पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम (wasim akram) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की तारीफ करते हुए इस युवा खिलाड़ी की तुलना भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से की है।
पढ़ें :- Viral Video: क्रिकेट के भगवान को छोटी बच्ची में दिखी जहीर खान की झलक; वीडियो शेयर कर दिग्गज गेंदबाज से पूछा ये सवाल
अकरम (wasim akram) ने कहा कि अगर मैं शुभमन (Shubman Gill) जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करता हूं, यहां तक कि टी20 फॉर्मेट में भी, तो ऐसा लगता है जैसे मैं वनडे क्रिकेट में पहले 10 ओवर में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को गेंदबाजी कर रहा हूं, जब केवल दो फील्डर्स को 30 गज के घेरे के बाहर रहने की अनुमति दी जाती है। यही नहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की जमकर तारीफ की है।
सलमान बट (salman butt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, वसीम भाई ने कहा है कि गिल को गेंदबाजी करना तेंदुलकर को गेंदबाजी करने जैसा है। मुझे लगता है कि हर किसी का तारीफ करने का अपना तरीका होता है। बहुत सारे बड़े क्रिकेटर युवाओं की तुलना पिछले युग के दिग्गज खिलाड़ियों से करते हैं क्योंकि वे इससे संबंधित हो सकते हैं। हालांकि, यह शुभमन के लिए योग्य टिप्पणियां हैं। उनके लिए गर्व की बात है कि दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाने वाले वसीम अकरम ने यह बात कही है। शुभमन ने इसे अर्जित किया है।