Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Final : Kettleborough की अंपायरिंग में भारत को हमेशा मिली हार, अब गिल को आउट देकर विवादों में घिरे

WTC Final : Kettleborough की अंपायरिंग में भारत को हमेशा मिली हार, अब गिल को आउट देकर विवादों में घिरे

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को कैच आउट दिये जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिस पर भारत के कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटरो ने सवाल खड़े किए। यह फैसला थर्ड अंपायर के रूप में रिचर्ड केटलब्रॉ ने दिया था, जिन्हें भारत के लिए अनलकी माना जाता है।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

क्या है विवाद

दरअसल, भारत की दूसरी पारी के दौरान स्कॉट बोलेंड आठवां ओवर डालने आए। इस दौरान आठवें ओवर की पहली गेंद को शुभमन गिल समझ नहीं पाये और गेंद बल्ले से लगकर स्लिप पर खड़े कैमरून ग्रीन के पास चली गयी और उन्होंने कैच पकड़ा लिया। हालांकि गेंद काफी नीचे रहने के कारण कैच को लेकर स्थिति साफ न होने पर थर्ड अंपायर से पूछा गया तो थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने गिल को आउट करार दिया। लेकिन रिप्ले में गेंद जमीन से छूती नजर आ रही थी। वहीं, शुभमन गिल को आउट दिये जाने को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस विवाद को लेकर पोस्ट की झड़ी लगा दी।

केटलब्रॉ की अंपायरिंग में हमेशा मिली हार

रिचर्ड केटलब्रॉ को भारत के लिए हमेशा से अनलकी माना जाता रहा है क्योंकि जब भी उन्होंने भारत के नॉकआउट मुक़ाबले में अंपायरिंग की भारत को हार का सामना करना पड़ा है। जिसमें 2014 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल, 2015 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, 2016 T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल फाइनल मुकाबला शामिल रहा है।

पढ़ें :- एलन मस्क के 'ट्रंप कार्ड' से भारत में आज आधी रात बाद बदल जाएगी इंटरनेट-ब्रॉडबैंड की दुनिया, ISRO व SpaceX लांच करेंगे GSAT-N2
Advertisement