नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले मैच अभ्यास की कमी का भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को नुकसान हो रहा है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेलने का मौका मिला, जबकि इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को मैच अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला। डूल ने कहा कि इशांत को छोड़कर भारतीय एकादश में कोई वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘वे वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं हैं। मुझे पता है कि बुमराह गेंद को स्विंग करा सकते हैं, इशांत स्विंग गेंदबाज हैं वह राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए उस कोण के साथ आते हैं कि कलाई से गेंद बाहर की ओर स्विंग होती है।
वह गेंद को बायें हाथ के बल्लेबाजों से दूर और दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए अंदर लाते हैं। शमी कभी वास्तविक स्विंग गेंदबाज नहीं रहे। वह सीम गेंदबाज हैं। मेरे लिए बुमराह, शमी नहीं, बल्कि इशांत अधिक महत्वपूर्ण हैं।
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच