नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली पारी में भारतीय टीम को छठा झटका लगा है। साउथ्अैंपटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मैच में टीम के अपकप्तान आजिंक्य रहाणे 117 गेंदो पर 49 रन बनाकर के आउट हो गये हैं।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
इस पारी के दौरान रहाणे मात्र 1 रन से अपने अर्धशतक से चुक गये। भारत ने खबर लिखे जाने तक 6 विकेट गवां कर के 182 रन बना लिए हैं। रहाणे वैगनर की गेंद पर लॉथम के हांथों में कैच दे बैठे। क्रिज पर अभी रवींद्र जडेजा (10) और आर अश्विन (0) मौजूद हैं।