नई दिल्ली। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है और भारत ने खबर लिखे जाने तक 67.4 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बना लिए हैं।
पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा
इस समय क्रीज पर रिषभ पंत और अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वो कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। विराट कोहली ने 132 गेंदों पर 44 रन बनाए।