नई दिल्ली। भारत व न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जा रहा है। बारिश की वजह से इस मैच में पहले दिन का खेल नहीं हो सका और टॉस दूसरे दिन किया गया।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
यहां तक कि दूसरे दिन का खेल भी बारिश और खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हुआ। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 64.4 ओवर में 146 रन बना लिए हैं।
कप्तान विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन चायकाल के बाद बूंदा-बांदी और खराब रोशनी के कारण मैच बार-बार रोकना पड़ा। बाद में अंपायर और मैच रेफरी ने टीमों के साथ मिलकर दूसरे दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी।
पढ़ें :- IND vs IRE 1st ODI Playing XI: आयरलैंड के खिलाफ कप्तान इन प्लेयर्स को देंगी मौका; जानें- पहले वनडे का संभावित प्लेइंग XI