नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जीतकर खिताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेले जा रहे इस मुकाबले का दो दिन बारिश की भेंट चढ़ चुका है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
18 से 22 जून तक खेले जाने वाले मैच के पहले और चौथे दिन को बारिश ने धो डाला है। अब तक सिर्फ भारत की ही एक पारी खेली जा सकी है। ऐसे में इस खिताब पर कब्जा जमाने के अरमान पूरे होते नजर नहीं आ रहे।
आइसीसी के नियम के मुताबिक ट्रॉफी का विजेता दोनों टीमों को संयुक्त रूप से घोषित किया जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी द्वारा पहली बार आयोजित टेस्ट क्रिकेट के विश्व कप का फाइनल खेला जा रहा है।
इस मैच का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने दो साल की कड़ी मेहनत के बाद इस फाइनल के लिए जगह पक्की की थी।