नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीन दिन का खेल समाप्त हो गया है, लेकिन सिर्फ 141 ओवर का खेल हुआ है, जबकि तीन दिन में कम से कम 270 ओवर का खेल हो जाना था, लेकिन बारिश और खराब रोशनी के कारण ये संभव नहीं हो सका।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
वहीं, अब मैच के चौथे दिन पर भी बारिश का साया मंडर रहा है। एक्यूवेदर के मुताबिक 21 जून को साउथैंप्टन में बारिश की संभावना है। समय के मुताबिक, बरसात की वजह से पहले और तीसरे सेशन का खेल बारिश और खराब रोशने के कारण प्रभावित हो सकता है।
दूसरे सेशन में भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन बारिश आने की संभावना कम है, लेकिन सुबह और शाम को बारिश का अनुमान है। सोमवार को बारिश की 60 प्रतिशत संभावना बन रही है।