Wuhan Lockdown : कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर चीन कोई गलती दोहराना नहीं चाहता है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चीन ने वुहान शहर में तीन दिनों का लॉक लॉक डाउन लगा दिया है। वुहान प्रांत में कोरोना के चार नए मामले मिलने के बाद कुछ उद्योगों और सार्वजनिक यातायात को बंद कर दिया गया है। 10 लाख से अधिक की आबादी वाले वुहान के जियांगक्सिया जिले में तीन दिनों के लिए मेट्रो और बस सेवाओं को बंद किया गया है । अधिकारियों ने निवासियों से तीन दिन की अवधि के दौरान जिले को नहीं छोड़ने और बाहरी यात्रियों को जिले में प्रवेश से बचने का भी आग्रह किया है।
पढ़ें :- Yemen Al Bayda gas station explosion : यमन के अल बायदा गैस स्टेशन पर विस्फोट में 7 की मौत, 65 घायल
सिनेमा हॉल में फिर ताले लगा लगा दिए गए हैं।चीन कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ चीन लगाता अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है और लॉकडाउन उसी नीति का एक हिस्सा है । संक्रमण के ख़तरे के बीच अधिकारियों ने टेस्टिंग की प्रक्रिया बढ़ा दी है और सख्त नियम लागू करने पर मजबूर हुए हैं ।