Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold-Silver Rates Today : बजट से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज का रेट

Gold-Silver Rates Today : बजट से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज का रेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gold-Silver Rates Today : बजट पेश होने से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार 31 जनवरी को सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 57041 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 67947 रुपये है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 57079 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 57041 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं।

सोने-चांदी की आज क्या है कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 56813 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 52250 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 42781 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 33369 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67949 रुपये की हो गई है।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Advertisement