Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. शाओमी कंपनी ने लॉन्च किया रेडमी ए1 (Redmi A1)

शाओमी कंपनी ने लॉन्च किया रेडमी ए1 (Redmi A1)

By प्रिया सिंह 
Updated Date

शाओमी कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन पेश कर दिया है, जो रेडमी ऐ1 (Redmi A1) का अगल वर्जन है। कंपनी ने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम रेडमी ऐ1 प्लस (Redmi A1+) है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।

पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस फोन में काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, अब इसका दूसरा फोन Redmi A1+ भी पेश कर दिया है। ये भी Android Go ही काम करेगा। इससे पहले साल 2019 में रेडमी गो (Redmi Go) एंड्रॉयड गो के साथ आ चुका है।

 Redmi A1 Plus Specifications

Redmi A1 Plus Connectivity Features

Advertisement