Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Xiaomi electric car SU7 :  Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया ,  मिलेंगे ये फीचर्स

Xiaomi electric car SU7 :  Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया ,  मिलेंगे ये फीचर्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

xiaomi electric car SU7 : कार बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे SU7 नाम से पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक कार 3 वेरिएंट- SU7, SU7 प्रो और SU7 मैक्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसमें 2 पावरट्रेन- रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प मिलेगा। Xiaomi SU7 का उत्पादन दिसंबर 2023 में शुरू हो जाएगा और इसकी डिलीवरी फरवरी 2024 में शुरू होगी। BAIC की बीजिंग फैक्ट्री ने पहले ही टेस्टिंग प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

फीचर
शाओमी SU7 एक 4 दरवाजे वाली 5-सीटर इलेक्ट्रिक सेडान कार है जिसकी लंबाई 4,997mm, चौड़ाई 1,963mm, ऊंचाई 1,455mm और व्हीलबेस 3,000mm होगा।

इसमें 19-इंच और 20-इंच के पहियाें का विकल्प मिलेगा। इसकी फ्रंट विंडशील्ड के पीछे लिडार लगा हुआ है।
साथ ही तस्वीरों में बी-पिलर पर एक कैमरा दिखाई दिया है, जिससे इसमें फेस रिकग्निशन फंक्शन मिलने की संभावना है, यानी यह आपके चेहरे से अनलॉक हो जाएगी। SU7 का इन-कार सिस्टम शाओमी के हाइपरOS ऑपरेशन सिस्टम से संचालित होगा।

Advertisement