नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने फ्लैगशिप डिवाइसेस- Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra लॉन्च कर चुकी है। हाल ही में चीन में इन दोनों फोन्स की पहली आधिकारिक सेल हुई है। सेल में हुई बिक्री से पता चलता है कि ग्राहकों को ये दोनों स्मार्टफोन्स खूब पसंद आ रहे हैं। शाओमी का दावा है कि सेल के दौरान मी 11 अल्ट्रा और मी 11 प्रो स्मार्टफोन्स की 1.2 बिलियन युआन (करीब 1340 करोड़ रुपये) कीमत की बिक्री हुई है, और वह भी सिर्फ एक मिनट के भीतर।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
कंपनी का कहना है कि मी 11 अल्ट्रा के सभी वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। इसी तरह Mi 11 Pro के बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,999 (लगभग 55,400 रुपये) है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 58,700 रुपये) और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,699 (लगभग 63,100 रुपये) है।
फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। Mi 11 अल्ट्रा की कीमत CNY 5,999 (लगभग 66,400 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 72,000 रुपये) है और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 77,500 रुपये) है।