फिल्म ‘यारियां-2’ का एक और नया गाना रिलीज़ हो गया है, जिसके बोल हैं ‘सूट पटियाला…’ गाने के नाम से ही यह अनुमान लगाया जा सकता है की यह एक पेप्पी नंबर है. इस गाने में दिव्या खोसला कुमार के देसी मूव्स, गुरु रंधावा और नेहा कक्कड़ की आवाज़ ने इस गाने में जान डाल दी है.
पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में रखा कदम, 700 करोड़ की है मालिकिन, इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल
आपको बता दें, मनन भरद्वाज ने इस गाने को कम्पोज़ किया है. फिल्म ‘यारियां-2’ के ‘सूट पटियाला…’ के गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. एक ऐसा पार्टी सॉन्ग है, जो निश्चितरूप से आपकी प्लेलिस्ट में अपनी जगह बना लेगा.
दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी स्टारर आगामी फिल्म ‘यारियां-2’ का म्यूजिक फिल्म का आकर्षण है. अद्भुत ट्रेलर के बाद, प्रशंसक बड़े पर्दे पर राधिका राव और विनय सप्रू की फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं.
खैर, भूषण कुमार प्रोडक्शन ने दर्शकों को एक शानदार संगीतमय अनुभव देने का वादा किया था और ऐसा लगता है कि वे उस वादे पर खरे उतर रहे हैं. गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत वाली टी-सीरीज़ फिल्म्स और राव और सप्रू फिल्म्स प्रोडक्शन की ‘यारियां-2’ फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.