नई दिल्ली: भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है। लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान यास बालासोर के लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है. दोपहर तक ये चक्रवाती तूफान एक अत्यंत गंभीर तूफान के रूप में धामरा के उत्तर और बालासोर के दक्षिण में उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को पार करेगा। इस दौरान 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। भीषण चक्रवाती तूफान यास के ओडिशा के धामरा में आज सुबह 11 बजे के आस-पास टकराने की आशंका है। तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया में तेज हवाओं के साथ समुद्र में लहरें ऊपर उठती हुई दिखीं।
पढ़ें :- Lucknow School Closed : अब ठंड ने 11 जनवरी तक स्कूलों में लगाया ताला, डीएम ने आदेश किया जारी
VERY SEVERE CYCLONIC STORM YAAS CENTRED ABOUT 50 KM SOUTH-SOUTHEAST OF BALASORE.LANDFALL PROCESS HAS COMMENCED AROUND 0900 HRS IST. pic.twitter.com/esPuoaECL0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 26, 2021
पढ़ें :- गोरखपुर में हम लोग एक इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण करने जा रहे, आज प्रदेश में खेल व खेल संस्कृति ने नई जगह बनाई : सीएम योगी
बंगाल की खाड़ी से उठा यह चक्रवात ओडिशा और बंगाल के कुछ जिलों में भारी तबाही ला सकता है। राहत एवं बचाव कार्य चलाने के लिए नौसेना के पोतों एवं एयरक्राफ्ट को तैयार रखा गया है। पूर्वी नौसेना कमान ने चक्रवात से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 तक उड़ानों का संचालन निरस्त रहेगा।