नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद यासीन मलिक (Yasin Malik) की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई है। इसके बाद जेल प्रशासन (Prison Administration) ने यासीन मलिक (Yasin Malik) को रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के कारण आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में भर्ती कराया है। बता दें कि यासीन मलिक (Yasin Malik) तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में भूख हड़ताल पर बैठा था।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
बता दें कि आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF ) के चीफ यासीन मलिक (Yasin Malik) ने शुक्रवार से तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल शुरू की थी। जेल सूत्रों के अनुसार, यासीन की मांग है कि उसके खिलाफ चल रहे विचाराधीन मामले की सही तरीके से जांच हो। अब तक तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल कर रहे कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) को आईवी तरल पदार्थ दिया जा रहा था। रुबैया सईद अपहरण मामले (Rubaiya Saeed kidnapping case) में आरोपी यासीन मलिक (Yasin Malik) ने सुनवाई के लिए जम्मू की एक अदालत में शारीरिक रूप से पेश होने की अनुमति मांगी थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया। इसी का विरोध करते हुए उन्होंने भूख हड़ताल शुरू की थी।
भूख हड़ताल को लेकर उसने जेल प्रशासन (Prison Administration) को पहले अवगत कर दिया था। हड़ताल शुरू करने के बाद जेल प्रशासन ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। जेल के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यासीन मलिक (Yasin Malik) तिहाड़ जेल (Tihar Jail) संख्या सात के हाई सिक्योरिटी सेल (High Security Cell) में बंद है। शुक्रवार को उसे सुबह में नाश्ता दिया गया था, लेकिन उसने नाश्ता करने से मना कर दिया। उसने जेलकर्मियों को बताया कि वह आज से भूख हड़ताल पर है और इस बारे में जेल प्रशासन (Prison Administration) को पहले ही अवगत करा चुका है। जेल में तैनात अधिकारियों ने उसे मनाने की कोशिश की लेकिन उसने साफ तौर पर मना कर दिया।