नोएडा । यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) रविवार को गौतमबुद्ध नगर (Noida) दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी (CM Yogi) ने नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा को 1718 करोड़ रुपयों की 124 परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी (CM Yogi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाने के लिए आपके बीच आया हूं। सीएम ने कहा कि पहले लोग नोएडा आने में संकोच किया करते थे। नोएडा न आकर सीधे दिल्ली चले जाया करते थे। क्योंकि यहां कोई भी व्यवस्था अच्छी नहीं थी। लेकिन पिछले 6 सालों ने स्थिति बदल गई है।
पढ़ें :- ताकत का एहसास कराईए ये पत्थरबाज आपके लिए सड़कों पर झाडू लगाकर रास्ता साफ करते दिखाई देंगे...झारखंड में बोले सीएम योगी
जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ₹1,700 करोड़ से अधिक की 124 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में… https://t.co/M2waAPLEac
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 25, 2023
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि अब देखिए आज जैसे पश्चिमी यूपी का मौसम ठंडा हो गया है वैसे ही उत्तर प्रदेश में माफिया ठंडे पड़ गए हैं। पाकिस्तान अपनी नकारात्मक सोच के चलते भुखमरी और दरिद्रता की नई कहानी रचता दिखाई दे रहा है। आने वाले समय में अपने कृत्यों के चलते पाकिस्तान भी उत्तर प्रदेश के माफियाओं की तरह ठंडा पड़ जाएगा।
पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना
आज से 48 साल पहले लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया गया
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि आज से 48 वर्ष पहले कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास किया था। लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया था। उस वक्त मुखर आवाजों में एक नाम पत्रकार रामनाथ गोयनका (Journalist Ramnath Goenka) का भी था। आज उनके नाम से एक मार्ग का लोकार्पण का अवसर प्राप्त हुआ। सीएम ने देश के लोकतंत्र सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि जब लोकतंत्र पर संकट आया तो जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) और लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) थे। सभी लोगों ने एक मंच पर आकर लोकतंत्र को बचाने का काम किया। लेकिन आज जेपी और लोहिया के नाम पर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं।
सीएम योगी (CM Yogi) ने इस दौरान केंद्र सरकारी की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कारण से 2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।