Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्मार्टफोन-टैबलेट योजना में योगी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब सभी विद्यार्थियों के लिए E-KYC अनिवार्य

स्मार्टफोन-टैबलेट योजना में योगी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब सभी विद्यार्थियों के लिए E-KYC अनिवार्य

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अब विद्यार्थियों को ई-केवाईसी (E-KYC)  के बिना स्मार्ट फोन और टैबलेट (Smartphone Tablet) नहीं मिलेगा। शासन ने डुप्लीकेसी को रोकने के लिए यह निर्णय लिया है। महाविद्यालयों में हर विद्यार्थी की ई-केवाईसी (E-KYC) यानी आधार का प्रमाणीकरण होगा।

पढ़ें :- यूपी में अवैध निर्माण पर योगी सरकार सख्त, बगैर NOC कृषि भूमि पर नहीं बन सकेंगे आवासीय और व्यवसायिक अपार्टमेंट

आधार में किसी तरह की गड़बड़ी है तो विद्यार्थी पहले ही संशोधन करा लें। प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए टैबलेट और स्मार्ट फोन योजना (Smartphone Tablet Scheme) संचालित की हुई है।

बता दें कि इस योजना के तहत यूपी के बागपत जिले में 24,136 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन और 4,334 विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया जा चुका है। 67,818 विद्यार्थियों का डाटा डिजि शक्ति पोर्टल पर अपलोड है। इन विद्यार्थियों का डाटा सत्यापित किया जा रहा है। इस बीच शासन तक दो-दो बार योजना का लाभ लेने की शिकायत पहुंची है। शिकायतों को देखते हुए शासन ने निर्णय लिया है कि अब सभी विद्यार्थियों का आधार प्रमाणीकरण किया जाएगा। आधार प्रमाणीकरण डिजि शक्ति पोर्टल पर ही ई-प्रमाण मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।

आधार में गड़बड़ी है तो हो सकती है परेशानी

आधार प्रमाणीकरण के दौरान विवरण एक समान नहीं मिलता है तो विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण (Smartphone Tablet Scheme) में डुप्लीकेसी को रोकने के लिए विद्यार्थियों की ई-केवाईसी (E-KYC) कराने के आदेश जारी किए हैं। आदेश से सभी महाविद्यालयों को अवगत करा दिया गया है।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : केंद्र सरकार ने महाकुंभ पर दिया बड़ा गिफ्ट, यूपी के 7 टोल प्लाजा होंगे टैक्स फ्री, जानें डिटेल
Advertisement