लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है। अब यूपी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके अलावा, उद्योगपति सहाराश्री सुब्रत राय भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
इसकी जानकारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच करवाई जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपनी जांच करवा लें।
वहीं, सहाराश्री सुब्रत राय भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सहारा इंडिया परिवार के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने सभी से सतर्क रहने की अपील की है।
यूपी में पांच दिन में ढाई गुना बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीज
यूपी में शुक्रवार को रिकार्ड 9695 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बीते पांच अप्रैल को प्रदेश में 3999 मरीज थे। प्रदेश में मात्र पांच दिन में मरीजों की संख्या लगभग ढाई गुना हो गई है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 48306 हो गई है। पांच दिन पहले प्रदेश में एक्टिव मरीज 22820 थे। अब तक कुल 9037 मरीजों की मौत हो चुकी है।