लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम कर रही है। गरीबों के स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर आवास तक के उनके सपने को पूरा कर रही है। गुरुवार को योगी सरकार (Yogi Sarkar) के कदम से 56 लाख लोगों को लाभ पहुंचा।
पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल
दरअसल, CM ने समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री की मौजूदगी में वृद्धावस्था पेंशन के 55.77 लाख लाभार्थियों को कुल 836.55 करोड़ की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की। इसके बाद सीएम योगी ने लाभार्थियों से संवाद किया।
उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है। इसी के आधार पर पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हमारी सरकार सदैव गरीबों के साथ खड़ी रही है। सीएम ने कहा कि इसके आधार पर तय किया गया कि योजना के पात्र लोगों को सरकारी लाभ मिले। सीएम ने कहा कि, हर गरीब तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया गया।