मुरादाबाद : यूपी (UP) के मुरादाबाद जिले (Moradabad District) में दलित नर्स के साथ दुष्कर्म मामले (Dalit Nurse Rape Case) में योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर शहनावाज (Dr. Shahnawaz) के परिवार से जुड़े तीन मदरसों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले को लेकर दिखाए जा रहे सख्त रुख का परिणाम है। सील किए गए तीनों मदरसों के प्रबंधक मामले के मुख्य आरोपी डॉक्टर शहनावाज (Main Accused Dr. Shahnawaz) के पिता शकील हैं।
पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना
इन मदरसों में ‘मदरसा अरबिया सकलैनिया जमे उल बनत’, जटपुरा, ‘मदरसा अरबिया सकलैनिया जमे उल बनत’ राजपुर केसरिया, और ‘मदरसा अरबिया सकलैनिया जमे उल उलूम’, राजपुर केसरिया शामिल हैं। इनमें से दो मदरसे सरकारी भूमि पर स्थित हैं, जबकि ‘मदरसा अरबिया सकलैनिया जमे उल बनत’ जटपुरा प्राइवेट भूमि पर स्थापित था। इसमें एक छात्रावास भी मौजूद था।
यूपी के मुरादाबाद जिले में दलित नर्स रेप कांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन,आरोपी डॉक्टर के पिता के तीन मदरसों को किया सील। pic.twitter.com/qv2MgURkVP
— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 24, 2024
पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े
आपको बता दें कि सीलिंग की यह कार्रवाई मुरादाबाद के अल्पसंख्यक अधिकारी, एसडीएम ठाकुरद्वारा मनी अरोड़ा, और सीओ ठाकुरद्वारा की मौजूदगी में की गई। बताया जा रहा है कि मदरसों के दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच के बाद ही इन्हें सील किया गया है। अल्पसंख्यक विभाग और प्रशासनिक टीमों द्वारा मदरसों के पूरे दस्तावेजों की गहन जांच जारी है, ताकि मदरसों से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की जा सके।
योगी सरकार ने इस मामले में कोई ढील न बरतते हुए यह सुनिश्चित किया है कि दोषियों को सजा मिले और उनकी संपत्तियों की भी जांच की जाए। मदरसों की सीलिंग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के उद्देश्य से मदरसों को सील किया गया है और जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी।
रिपोर्ट : रूपक त्यागी