Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योगी सरकार जारी करेगी नई जनसंख्या नीति, लोगों को किया जायेगा जागरूक

यूपी में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योगी सरकार जारी करेगी नई जनसंख्या नीति, लोगों को किया जायेगा जागरूक

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लंबे समय से चल रही कवायद को अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इसे धरातल पर उतारेगी। प्रदेश में 11 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ नई जनसंख्या नीति 2021—30 जारी करेंगे। इसमें नवजात मृत्यू दर एवं मातृ दर को कम करने की कोशिश होगी।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

इसके साथ ही 11 से 19 वर्ष के किशोर के पोषण, शिक्षा ओर स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन की व्यवस्था भी की जाएगी। वहीं, जनसंख्या नियंत्रण की नई नीति में गर्भ निरोधक उपायों को भी सुलभता से उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिया जाएगा। गुरुवार को लोकभवन में नवीन जनसंख्या नीति 2021-30 के संबंध में प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, आबादी विस्तार के लिए गरीबी और अशिक्षा बड़ा कारक है।

समुदाय में जनसंख्या को लेकर जागरूकता का अभाव है। ऐसे में समुदाय केंद्रित जागरूकता प्रयास की जरूरत है। प्रदेश की निवर्तमान जनसंख्या नीति 2000-16 की अवधि समाप्त हो चुकी है। अब नई नीति समय की मांग है।

 

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
Advertisement