Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार का सुप्रीम कोर्ट का हलफनामा, यूपी में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं

योगी सरकार का सुप्रीम कोर्ट का हलफनामा, यूपी में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच कांवड़ यात्रा को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। योगी सरकार ने इस मसले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। यूपी सरकार के मुताबिक, प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक नहीं है। इस मसले पर शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

पढ़ें :- भारत की यात्रा टालकर चीन पहुंचे एलन मस्क; जानें क्या रही टेस्ला के CEO की मजबूरियां

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यूपी सरकार ने कहा कि कांवड़ यात्रा सांकेतिक रूप से चलाई जाएगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा इसको लेकर गाइडलाइन्स बनाई जा सकती है। वहीं, अदालत में केंद्र द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार को प्रोटोकॉल के तहत उचित निर्णय लेना चाहिए। केंद्र सरकार के द्वारा सभी एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है।

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए इस बार उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। हालांकि योगी सरकार ने पूर्ण तरीके से रोक नहीं लगाई गई थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया गया था।

एक्सपर्ट्स लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है। पहाड़ी इलाकों में उमड़ रही भीड़ पर भी सरकार की ओर से चिंता व्यक्त की है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे।

पढ़ें :- RCB ने जीता टॉस, GT करेगी पहले बल्लेबाजी; यहां चेक करें प्लेइंग-XI
Advertisement