डैंड्रफ बालों की एक ऐसी समस्या है, जिससे हर व्यक्ति परेशान रहता है। इसके कारण हमें कई प्रकार के बिमारियों से झेलना पड़ता है। यह चेहरे और पीठ के मुंहासों जैसी स्किन की परेशानी का कारण भी बन सकता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के इन घरेलू तरीकों को फॉले कर सकते हैं।
पढ़ें :- Home remedies: दाद से तेज जलन और खुजली में तुरंत आराम पहुंचाने में मदद करती हैं ये चीजें
एलोवेरा जेल का उपयोग
वैसे तो एलोवेरा सारी चीजों के लिए उपयोग में आता है। इसको आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं। डैंड्रफ के कारण बालो में काफी खुजली हो जाती है। इसको शांत करने के लिए ताजा एलोवेरा जेल निकालें और अपने बालों को धोने से एक घंटे पहले इसे अपने स्कैल्प में मालिश करें।
एसेंशियल ऑयल से करें मालिश
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए शैम्पू में टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदें मिलाएं और फिर एक झाग बनाएं। यह ऑयल डैंड्रफ के लिए बेहद ही गुढ़कारी होता है।
पढ़ें :- Skin care: चेहरे का रुखापन दूर करने और स्किन को हाइड्रेट करने के लिए कहीं आप तो नहीं कर रही ये गलती
हेयर एक्सफोलिएटर
अपने शैम्पू में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं हेयर एक्सफोलिएटिंग स्क्रब के लिए, अच्छे से मिक्स करें और फिर इसका इस्तेमाल अपने स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने के लिए करें। यह हफ्ते में 2 बार करें।