नई दिल्ली। भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने पापा से अपने आलोचकों को जवाब देने की कला सीख ली है। अर्जुन ने भी अपने आलोचकों को करारा जवाब अपने बल्ले और गेंद दोनो से दिया है। एक मैच के दौरान उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के जड़ते हुए 31 गेंद में नाबाद 77 रनों की पारी खेली।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
वो यहां ही नहीं रूके गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कुछ दिन पहले मीडिया में उनके पिछले कई मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना हो रही थी। उनको आईपीएल में कोई खरीदार भी मिलेगा या नहीं इस बात की चर्चा ने जोड़ पकड़ लिया था। लेकिन अर्जुन ने अपने प्रदर्शन से सबकी बोलती बंद कर दी है।
मुंबई के 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के दूसरे दौर के मैच में 31 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली और 41 रन देकर तीन विकेट झटके जिसकी बदौलत एमआईजी क्रिकेट क्लब ने इस्लाम जिमखाना को 194 रन से करारी शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है और कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद शहर में पहली क्रिकेट प्रतियोगिता है।
उन्हें 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले अर्जुन ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को नेट में गेंदबाजी की थी और श्रीलंका के दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था।