नई दिल्ली। भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान के बड़े भाई यूसुफ पठान ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फार्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। यूसुफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले और वह 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
यूसुफ पिछले काफी सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और आईपीएल में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनको टीम में शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इरफान और यूसुफ दोनो ही भारत के अच्छे आलराउंडर थे। इनका परिवार गुजरात के बड़ौदा शहर से आता है। यूसुफ एक सधारण परिवार से होके भी अपने खेल से इन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ी। आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रायल्स को चैंपियन बनाने में इनका बहुत बड़ा योगदान दिया था। ये आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के पसंदीदा खिलाड़ियों में शुमार रहे।