मुंबई: क्रिटिक कमाल आर खान अपने बड़बोलेपन के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान, मिक्की सिंह, कंगना रनौत के बाद अब केआरके ने रणबीर कपूर से पंगा लिया है। हाल ही में केआरके के रणबीर कपूर को लेकर एक विवाद ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
कमाल पर हाल ही में सलमान खान ने मानहानि का केस किया था। अब कोर्ट के आदेश के बाद केआरके ने सलमान खान के खिलाफ पोस्ट की गई सारी वीडियो डिलीट कर दी हैं। अभी सलमान वाला मामला खत्म भी नहीं हो पाया है कि एक्टर ने रणबीर कपूर पर निशाना साधा है।
कमाल आर खान ने रणबीर पर साधा निशाना हाल ही में केआरके ने रणबीर कपूर के खिलाफ विवादित ट्वीट किया है। केआरके ने अपने ट्वीट से कहीं ना कहीं रणबीर के निजी जीवन पर निशाना साधने की कोशिश की है। केआरके ने ट्वीट करके लिखा है कि आजकल रणबीर कपूर दीदी कंगना रनौत के निशाने पर है।
आजकल #RanbirKapoor दीदी #KanganaRanaut के निशाने पर है! Kangana इशारों ही इशारों में Ranbir Kapoor की पोल खोल रही है और दुनिया को बता रही है, कि Ranbir कितना बड़ा ठरकी है! मैं रणबीर से यही कहूँगा, कि भाई साहब हर जगह क्यों Try करते हो! कहीं तो control कर लिया करो मेरे भाई!
— KRK (@kamaalrkhan) June 29, 2021
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
कंगना इशारों ही इशारों में रणबीर कपूर की पोल खोल रही है और दुनिया को बता रही है, कि रणबीर कितना बड़ा ठरकी है! मैं रणबीर से यही कहूँगा, कि भाई साहब हर जगह क्यों ट्राई करते हो! कहीं तो कंट्रो कर लिया करो मेरे भाई।
हालांकि केआरके के इस ट्वीट का रणबीर कपूर जवाब नहीं दे पाएंगे क्योंकि एक्टर सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. वैसे भी रणबीर मीडिया में भी खुद के खिलाफ आने वाली किसी बात का जवाब कभी नहीं देते हैं. वहीं, केआरके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया है.केआरके के इस ट्वीट पर फैंस तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं।