Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. महाभारत से प्रेरणा लेकर आधुनिक रूप में बनाई जाएगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

महाभारत से प्रेरणा लेकर आधुनिक रूप में बनाई जाएगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अल्लू अर्जुन

’’झुकेंगा नहीं साला ’’ साउथ कि फिल्म पुष्पा का यह डॉयलांग लोग अभी भुल ही नही पाए थे कि आगामी फिल्म पुष्पा द रूल यानी पुष्पा 2 को लेकर अल्लू अर्जुन चर्चा में है। वही वह अपनी नई फिल्म के चलते साउथ के दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन इन दिनों इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। अल्लू की यह फिल्म महाभारत से प्रेरणा लेकर बनाई जाएगी। अल्लू अर्जुन इस फिल्म के बाद एक नए प्रोजेक्ट में भी काम करने जा रहें है। यह फिल्म साउथ के अलावा तेलुगू और हिन्दी में रीलिज होंगी।

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम

नहीं फाइनल हुआ फिल्म का नाम
अल्लू अर्जुन के नए प्रोजेक्ट का नाम आभी फाइनल नही हुआ है। तब तक के लिए मेकर्स ने इस फिल्म का नाम ’’एए22’’रखा है। जल्द ही मेकर्स इस फिल्म के कास्ट की घोषणा करेगें। अल्लू की यह फिल्म पैन-इंडिया प्रोजेक्ट के चलते तेलुगू में ही नहीं बल्कि हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।

महाभारत से प्रेरणा लेकर बनाई जा रही फिल्म
महाभारत से प्रेरणा लेकर अल्लू की इस फिल्म बनाया जा रहा है। आधुनिक रूप के साथ -साथ इस फिल्म में रूढिवादी मुद्दों को भी उजागर करने की बात सामने आ रही थी । लेकिन मेकर्स ने इसे खारिज कर दिया है। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म महाभारत के दो एपिसोड्स को बेहद आधुनिक रूप में दिखाने का प्रयास करेगी।

त्रिविक्रम के साथ चौथी फिल्म में काम करेंगे अल्लू
अल्लू और त्रिविक्रम एक साथ चौथी फिल्म ’’एए22’’ में नजर आएगें। बॉक्स ऑफिस पर तीन हिट फिल्में देने वाली यह जोडी ने अभी तक इस फिल्म के लीड एक्ट्रेस को कास्ट नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो निर्देशक त्रिविक्रम और उनकी टीम फिल्म की कास्टिंग के काम में व्यस्त हैं।

इस जोडी से उत्साहित है फैंस
त्रिविक्रम और अल्लू अर्जुन के फिर से हाथ मिलाने की खबरों से फैंस काफी उत्साहित हो उठे हैं। अगर बात ही जाए अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम पिछली फिल्मों की तो दोनो ने फिल्म ’’पुष्पा द राइज’’ (2021) की सफलता की बदौलत काफी लोकप्रियता हासिल की है। साथ ही उनकी पिछली फिल्म के अलावा ’’वैकुंठपूर्मुलु’’ को हिंदी भाषी क्षेत्रों में काफी पसंद किया गया है।

पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...
Advertisement