Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने कोलकाता हादसे पर जताया दुख

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने कोलकाता हादसे पर जताया दुख

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोलकाता में पूर्वी रेलवे मुख्यालय की इमारत में आग की घटना में 9 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

राष्ट्रपति कोविंद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि कोलकाता की एक इमारत में जो आग लगी है, उसके लिए शब्द नहीं है। मृतकों के परिवार वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि कोलकाता में पूर्वी रेलवे मुख्यालय की इमारत में हादसे में लोगों की मृत्यु का समाचार पाकर व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके में सोमवार शाम बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर आग लग गई। इसमें पूर्वी रेलवे का कार्यालय है। हादसे में 3 आरपीएफ कर्मियों के साथ 5 दमकलकर्मी और एक पुलिस एएसआई की मौत हो गई।

पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले
Advertisement