Viral Video: ऐसा कहा जाता है कि जंगलों की जमीन कम होने के कारण जंगली जानवर बाहर की ओर आते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शेरनी हाथी पर हावी दिख रही है। उसने हाथी को कान पर वार कर रखा होता है। बता दें कि यह हाथी बड़ा नहीं था। हालांकि, शेरनी के लिए काफी था या नहीं यह आपको वीडियो में ही देखना चाहिए। वीडियो में शेरनी को हाथी के ऊपर चढ़कर हाथी पर हमला करते हुए भी देखा गया। हाथी खुद को छुड़ाने के प्रयास करता रहता है।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
— Life and nature (@afaf66551) June 24, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंत में हाथी शेरनी को दूर करने में सफल रहता है। वह उसके बाद तेज से शेरनी की ओर भागता है और उसे भगाने का प्रयास करता है।